टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर सीरियल है ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से सीरियल के हर एक किरदार को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है लेकिन हाल ही में शो से अरमान और रूही की एग्जिट से ऑडियंस को धक्का लगा है अरमान के किरदार में शहजादा धामी और रूही के किरदार में प्रतीक्षा को शो से निकाल दिया गया है रोहित पुरोहित और गर्विता के रूप में दोनों एक्टर का रिप्लेसमेंट भी हो चुका है इसी बीच शो में समृद्धि शुक्ला ने अपने को–स्टार को लेकर कुछ बातें कही हैं एक्ट्रेस का कहना है अरमान उर्फ शहजादा धामी एक प्रोफेशनल एक्टर हैं शहजादा अपने काम के प्रति फोकस्ड थे और एक्ट्रेस के साथ उनका स्वभाव भी अच्छा था समृद्धि के अनुसार दोनों सीन के दौरान एक दूसरे की मदद कर परफेक्ट शॉट देते थे एक्ट्रेस का यह भी कहना है शहजादा धामी अपने काम को लेकर काफी ईमानदार हैं