ये रिश्ता में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, रूही और अभिरा सिखाएंगी पौद्दार को सबक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो आया है जिसमें नया ट्विस्ट देखने को मिला है

Image Source: abhira._2023/instagram

अभिरा और रुही ने एक फैसला लिया है

Image Source: imdb

उन्होंने अपने भाई अभीर के गुनहगारों को सजा दिलवाने का फैसला किया है

Image Source: star plus

ये तो कुछ नहीं उन्होंने पौद्दार परिवार को सबक सिखाने का भी फैसला लिया है

Image Source: star plus

प्रोमो की शुरुआत में अभिरा और बी नानू में बहस होने लगती है

Image Source: imdb

बी नानू अभिरा से कहते हैं कि ये झूठ नहीं हैं यही सच है

Image Source: imdb

सब जानते हैं कि विद्या अभीर से नफरत करती है

Image Source: imdb

इसी नफरत में विद्या ने अभीर की बाइक को टक्कर मार दी

Image Source: star plus

अभिरा ने भी बोल दिया कि हम अदालत में केस लड़ेंगे और पूरी ईमानदारी से लड़ेंगे