टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे है

रूही और अभिरा के बीच की लड़ाई को लेकर अरमान एक बार फिर फंसता नजर आ रहा है

एक तरफ अभिरा को घर में मां सरस्वती की पूजा करनी है

तो दूसरी तरफ रूही 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे की पार्टी करना चाहती है

अभिरा चाहती है कि घर में बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा रखी जाए

दोनों ने ही अरमान को मदद करने के लिए कहा है

वहीं, दादी कावेरी अभिरा की बात से सहमत होती है

साथ ही अभिरा से शादी करने के लिए युवराज सारी हदें पार करेगा

वहीं, अभिरा अरमान से पूजा में साथ रहने के लिए कहती है

इस बार अभिरा, अरमान से कह ती है कि वो रूही की मदद तो बहुत प्यार से करता है और उसकी हमेशा गुस्से में करता है