ये रिश्ता क्या कहलाता है में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं युवराज के हमले का जवाब अभिरा ने दे दिया है अभिरा ने युवराज की डंडे से पिटाई लगाई है वहीं, रूही ने अरमान को अपने दिल की बात बोल दी है रूही ने अरमान से कह दिया कि वो उसे अभी भी नहीं भूली है अभिरा, अरमान को युवराज के बारे में बताने की कोशिश करती है तभी अरमान को पता चलता है कि उसके पापा को गोली लगी है अरमान, अभिरा की बात सुने बिना ही वहां से चला जाता है युवराज के हमले से अभिरा बहुत घबराई हुई है सीरियल में लगातार रोमांच का डोज हाई होता जा रहा है