ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले हैं ये भयंकर ट्विस्ट विद्या की वजह से अरमान और अभिरा की जिंदगी में तूफान आने वाला है कोर्ट में अभिरा साबित कर देगी कि विद्या ने ही अभिर का एक्सीडेंट किया है और केस जीत जाएगी विद्या को 10 साल की सजा हो जाएगी, ये सुनते ही अरमान के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी विद्या के जेल जाते ही अभिरा से अरमान सारे रिश्ते खत्म कर लेगा इसी के साथ अभिरा और अरमान एक दूसरे से अलग रहना शुरू कर देंगे 10 साल बाद विद्या एक बार फिर अभिरा और अरमान की जिंदगी में एंट्री लेगी और अभिरा के खिलाफ साजिश रचेगी विद्या कसम खाएगी कि वो हर हालत में अभिरा से अपना बदला लेकर रहेगी सीरियल में 10 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे वहीं अरमान भी अपनी जिंदगी को बैलेंस करने की कोशिश करने वाला है