स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में ऑडियंस को कई ट्विस्ट देखने मिलेंगे

आगे के एपिसोड में दर्शकों को अभिरा और अरमान का एक रोमांटिक सीन देखने को मिलेगा

इससे पहले विद्या अभिरा का सच जानकर इमोशनल हो जायेगी और उसे धन्यवाद करेगी

हालांकि अभिरा के घर में घुसने के पहले ही दादी-सा उसके खाली गले को देखकर उसे चौखट पर रोक देंगी

दादी-सा के सवालों से अरमान अभीरा को बचाएगा

इसके बाद दोनों लीड्स के बीच एक रोमांटिक सीन देखने को मिलेगा

अरमान अभिरा को गोद में उठाकर रूम तक ले जाएगा

इस रोमांटिक सीक्वेंस के बाद माधव दादी-सा के सामने संजय को एक्सपोज करेंगे

अरमान अपनी पत्नी अभिरा को उसके फेवरेट जगह डेट पर ले जाएगा

यह देखर रूही को जलन होगी और वह टेंशन में आ जाएगी

माना जा रहा है रूही अरमान-अभिरा की लव स्टोरी की विलेन बनेगी