एपिसोड की शुरुआत में अभीरा का लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा जो अरमान देख लेगा और उसे सुनकर शॉक लगेगा बाद में अरमान गुस्से में घर जाएगा और जमकर तमाशा करेगा संजय का कॉलर पकड़ कर अरमान उसे खूब खरी-खोटी सुनाएगा और घरवालों के सामने वो संजय की CCTV फुटेज भी दिखाएगा उसके बाद अरमान दादी सा के सामने अपनी शर्त रख देगा अरमान कहेगा कि संजय प्रेस कांफ्रेंस में अपनी गलती माने और गलती मानने के बाद अभीरा से भी माफी मांगे ऐसा न होने पर अरमान पोद्दार फर्म छोड़ने की धमकी देता है अरमान की शर्त सुनकर दादी सा संजय को माफी मांगने को बोलती हैं