ये रिश्ता में आज होली स्पेशल एपिसोड देखने को मिला

आज के एपिसोड में शो के नए रूही और अरमान देखने को मिले

शो के नई रूही यानि गर्विता साधवानी ने पहले एपिसोड से ही सबका दिल जीत लिया

और उनकी इस परफॉरमेंस से फैंस ने उनपर खूब प्यार बरसाना भी शुरू कर दिया है

गर्विता के आज के एपिसोड में एक्सप्रेशंस दर्शकों को काफी पसंद आए

कईं लोगों ने कहा कि अब की ये रूही बिलकुल अभीरा के टक्कर की है

और बिलकुल अपनी मां आरोही जैसी ही लग रही हैं

कईं लोगों ने ये भी कहा कि ये आगे चलकर टीवी की नंबर वन विलेन बन सकती हैं

गर्विता साधवानी को प्रतीक्षा होनमुखे की जगह शो में लाया गया है

मिस बिहेवियर के कारण प्रतीक्षा और शहजादा को शो से निकल दिया गया था