ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है

शो में अब अरमान को अभीरा के लिए अपनी फीलिंग्स का अहसास होगा

जारी किए गए नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अरमान-रूही पूजा कर रहे हैं

और अभीरा सामान लेकर उदयपुर से जाने की तैयारी कर रही हैं

पूजा करते करते अरमान रूही को कहता है कि ये शादी नहीं हो सकती

आगे वो ये भी कहता है कि वो अभीरा से प्यार करता है

अरमान की ये बात सुनकर रूही बिलकुल शॉक हो जाती है

और अरमान उसे छोड़ कर वहां से चला जाता है

आगे ये भी दिखाया गया है कि अभीरा भी सामान लेकर उदयपुर से चली जाती है

इस प्रोमो के बाद अभीरा-अरमान की नई कहानी के लिए फैंस एक्साइटेड हैं