सीरियल में माधव घर वापिस आ चुका है

लेकिन अभीरा ने अभी भी अरमान को माफ नहीं किया है

अब सीरियल में जल्द कुछ धमाकेदार ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे

प्रोमो में दिखाया जा चुका है कि अभीरा दादी सा को चैलेंज करती है

वो दादी सा को चुनौती देती है कि वो सबसे बड़ी वकील बनकर दिखाएगी

वहीं दादी सा को यकीन है कि अभीरा जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएगी

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक अभीरा के हाथ एक जबरदस्त क्लू लगा है

अभीरा का राज पूरी पोद्दार फर्म को हिला कर रख सकता है

दादी सा भी हार मानने वालों में से नहीं है

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अभीरा के वार से दादी सा इस बार कैसे बचेंगी