एपिसोड की शुरुआत में अभीरा बैग लेकर घर से जाने लगेगी

जहां अरमान उसे रोकेगा और वो उसे भी सुना देगी

अभीरा अरमान को उसकी जिम्मेदारी से आजाद कर देगी

जाने के टाइम अभीरा को दादी सा पैसे ऑफर करेंगी

जिसको अभीरा ठुकरा देगी और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर चली जाएगी

घर में मनीष को रूही की अलमारी से उसकी और अरमान की फोटो मिलेगी

फोटो से मनीष को अरमान और रूही का सच पता चल जाएगा

जिसके चलते वो काफी परेशान होगा और सुवर्णा को भी सुना देगा

वहां अभीरा घर ढूंढते हुए परेशान होगी और यहां-वहां कॉल लगाएगी

प्रोमो में दिखाया गया है कि अभीरा के जाने के बाद माधव भी घर से जाने की धमकी देगा