एपिसोड की शुरुआत में अरमान सब को बताएगा कि अभीरा खून नहीं देगी

जिसे सुनकर दादी सा गुस्सा हो जाती हैं

लेकिन बाद में खबर आती है कि अभीरा ने खून दे दिया है

अभीरा के खून देते ही माधव का ऑपरेशन सक्सेसफुल हो जाता है

और सभी उससे मिलने पहुंच जाते हैं

विद्या और माधव सुलह कर लेते हैं

बाद में विद्या अभीरा के माफी मांग लेती है

और माधव के साथ आउटहाउस में रहने का फैसला लेती है

सब मिलकर दादी सा को मनाते हैं कि अभीरा को घर के अंदर आने दे

लेकिन दादी सा मना कर देती है