एपिसोड की शुरुआत में संजय क्लाइंट को बहकाने की कोशिश करेगा वो उससे कहेगा कि अभीरा से केस न लड़वाए क्लाइंट उसकी बात नहीं मानेगा और अरमान संजय को धमकाएगा बाद में कावेरी और संजय मिलकर एक प्लान बनाएंगे और अभीरा का केस शुरू होने के पहले जज के सामने पैसे रख देंगे जज वो एनवलप अभीरा के सामने फेंकेगा और केस रद्द कर देगा अभीरा पर जज घूस देने का इल्जाम लगाएगा बाद में अरमान को संजय-कावेरी की चाल का पता लग जाएगा और वो घर जाकर संजय का कॉलर पकड़ लेगा और गुस्से से उसपर चीखने- चिल्लाने लग जाएगा