एपिसोड की शुरुआत में माधव अभीरा को शिवानी का सच बताएगा

और पोद्दार हाउस में विद्या कावेरी को माधव को वापिस लाने को कहेगी

बाद में अभीरा माधव को विद्या के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहेगी

अभीरा माधव को विद्या से पैचअप करने को बोलेगी

घर के अरमान दादी सा पर भड़क जाएगा

और विद्या-माधव को वापिस एक करने की कसम खाएगा

माधव के पास जाकर अरमान उसको विद्या की जिद के बारे में बताएगा

और अभीरा ये सुन कर माधव को वापिस जाने को कहेगी जिसे वो मना कर देगा

बाद में चारु वीडियो कॉल कर के अभीरा को विद्या का हाल दिखाएगी

घर में मेहमान विद्या का इंतजार करते करते नाराज होकर वापिस चले जाएंगे