एपिसोड की शुरुआत में रूही और कियारा पार्टी करने जाएंगे

रस्ते में रूही और कियारा की गाड़ी खराब हो जाएगी

और कुछ आवारा लड़के आकर उन्हें छेड़ने लगेंगे

सोशल मीडिया से लोकेशन पता कर के अभीरा उन्हें बचाने आ जाएगी

और आवारा लड़कों को मारकर दोनों को घर ले आएगी

घर में कियारा को डांटते हुए दादी सा का हाथ उठ जाएगा

और थप्पड़ अभीरा को लग जाएगा

प्रोमो में होली के दिन नए अरमान की एंट्री दिखाई गई है

होली के दिन सबके साथ ने अरमान यानि रोहित पुरोहित जमकर डांस करते दिखे

और उन्ही पलों में अभीरा-अरमान का रोमांस देखने को मिला