रोहित लाएगा रूही को पोद्दार परिवार में वापिस? अरमान-अभीरा की बढ़ेंगी मुश्किलें! ये रिश्ता में आज रोहित ने सब के सामने अरमान को धक्का दिया बाद में दादी सा ने विद्या को अरमान और रोहित में से किसी एक को चुनने को कहा घरवालों के सामने ही रोहित ने अरमान को सौतेला बोलकर बेइज्जत भी किया प्रोमो में दिखाया है कि रोहित फिर घर छोड़कर जा रहा होता है लेकिन अभीरा आकर उसे रोक लेती है और वो बेहोश होने लगता है तभी रूही आ जाती है और उसे बचा लेती है रूही को देख कर रोहित उसको स्माइल करते हुए वेलकम कहता है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रूही की पोद्दार परिवार में एंट्री होगी? और क्या रूही फिर से अरमान-अभीरा की मुश्किलें बढ़ाएगी कि नहीं