अरमान-अभीरा की शादी करवाएगा संजय, चलेगा नई चाल सीरियल में जल्द काफी हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है रोहित-रूही साथ रहने को तैयार नहीं हैं और दादी सा दोनों को अपनी शादी बचाने का एक आईडिया देती हैं वहीं संजय नहीं चाहता है रोहित-रूही एक हो जाएं संजय अभीरा और अरमान को साथ देखना चाहता है वो इसलिए क्योंकि अगर दोनों साथ आए तो दादी सा अरमान को घर से निकाल देंगी और रूही अगर रोहित से अलग हुई तो रोहित और टूट जाएगा ऐसे में पोद्दार फर्म पूरी उसके हाथों में आ जाएगी वहीं प्रोमो में दिखाया गया है कि अभीरा रूही और रोहित का तलाक करवाने लगी है