एपिसोड की शुरुआत में अभीरा दादी सा को उनकी गलती बताएगी

तभी मनीष परिवार सहित सब को होली मानाने के लिए इन्वाइट करेगा

और कावेरी मन बदलकर होली खेलने को तैयार हो जाएगी

सब तैयार होकर होली मनाने आएंगे जहां अरमान पहले से मौजूद होगा

और शो में जबरदस्त डांस परफॉरमेंस से नए अरमान की एंट्री होगी

अरमान के बाद नई रूही भी गुब्बारे लेकर सब को बाटेगी

वहीं रूही अरमान को सब से पहले कलर लगाने का प्लान बनाएगी

लेकिन मनीषा उसको देख कर अभीरा को अरमान पर धक्का दे देगी

प्रोमो में नशे की हालत में रूही सबको अरमान और अपना सच बता देगी

रूही की ये बात सुन दादी सा का गुस्से से हाल बेहाल होता नजर आएगा