ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी के टॉप शोज में आता है

इसकी लीड स्टारकास्ट को भी लोग खूब पसंद करते हैं

हाल ही में DKP के एक सेगमेंट में तीनों ने साथ बैठकर खूब बातें की

सेगमेंट समृद्धि यानि अभीरा से पूछा गया कि कास्ट चेंज के दौरान क्या वो एक्साइटेड थीं?

जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि वो एक्साइटेड नहीं नर्वस थीं

उन्होंने कहा कि वो इस दौरान एक्साइटेड कैसे हो सकती थीं

समृद्धि नर्वस थीं क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है

उनको डर था कि नई कास्ट के साथ उनकी जमेगी या नहीं

उन्हें डाउट था कि वे नई कास्ट के साथ फिर से ट्यूनिंग बिठा पाएंगी या नहीं

हालांकि अब समृद्धि खुश हैं और आगे के लिए एक्साइटेड हैं