इन सीरियल्स के मेकर्स ने चुराई अनुपमा की कहानी पुष्पा इम्पॉसिबल की कहानी काफी हद तक अनुपमा जैसी है पुष्पा का लुक भी फैंस को अनुपमा का कॉपी लगता है मंगल लक्ष्मी की तो ज्यादातर कहानी ही अनुपमा से उठाई गई है शो में कई बार अनुपमा के सीन्स को कॉपी किया गया है ये रिश्ता क्या कहलाता है में घर के कलेश फैंस को अनुपमा की याद दिलाते हैं अनुपमा की तरह परिणीति में भी परी पर ही सारी मुसीबतें आती हैं तेरी मेरी डोरियां में साहिबा के दूसरी शादी वाले सीक्वेंस ने फैंस को अनुपमा की याद दिलाई झनक को भी अनुपमा की तरह ही स्ट्रगल करते हुए दिखाया जाता है गुम है किसी के प्यार में भी सवी अनुपमा की तरह बात-चीत करती नजर आती है