ना जेठ ना देवर, फिर धनश्री के ससुराल में कौन कौन है? धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं कपल ने अब तक इन खबरों पर साफ तौर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है इस बीच हम आपको धनश्री के ससुरालवालों के बारे में बता रहे हैं धनश्री के ससुराल में उनके सास-ससुर और ननदें हैं धनश्री के ससुर और चहल के पिता केके चहल हैं जो हरियाणा में एक एडवोकेट हैं चहल की मां का नाम सुनीता देवी हैं जो एक हाउस वाइफ हैं धनश्री वर्मा के पति युजवेंद्र चहल अपने पेरेंट्स के इकलौते बेटे हैं चहल का कोई भाई नहीं है लेकिन उनकी दो बहने हैं युजवेंद्र चहल की एक बहन का नाम गीतांजलि चहल हैं चहल की दूसरी बहन का नाम नील चहल हैं बता दें कि धनश्री की दोनों ननदों की शादी हो चुकी हैं