धनश्री नहीं इस हसीना पर फिदा थे चहल? युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी अब शादी के 4 साल बाद अलगाव की खबरें सामने आ रही हैं चहल ने धनश्री के साथ की सारी तस्वीरें डिलीट करती हैं और दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है लेकिन क्या आप जानते हैं धनश्री से पहले चहल का दिल किसके लिए धड़कता था रिपोर्ट्स के अनुसार धनश्री से पहले चहल ने तनिष्का कपूर नाम की महिला को डेट किया था धनश्री संग शादी से कुछ साल पहले अक्सर चहल और तनिष्का को एक साथ घूमते देखा जाता था हालांकि, चहल का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीें चला और धनश्री की उनकी लाइफ में एंट्री हो गई 2022 में भी चहल और धनश्री के अलग होने की खबरें सामने आई थीं क्योंकि तब धनश्री ने अपने नाम में युजवेंद्र के सरनेम को सोशल मीडिया से हटा दिया था