धनश्री यूं ही नहीं बन गई करोड़ों की मालकिन? करना पड़ा ये काम धनश्री और युजवेंद्र चहल के अलगाव की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है इसके बाद से धनश्री और चहल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं इसी बीच फैंस ये भी जानना चाह रहे हैं कि धनश्री करोड़ों की मालकिन कैसे बनीं धनश्री को एक कोरियोग्राफर के तौर पर जाना जाता है इसके साथ ही धनश्री फेमस डेंटिस्ट भी हैं धनश्री झलक दिखला जा 11 का हिस्सा भी रह चुकी हैं धनश्री के यूट्यूब पर 2.79 मिलियन फॉलोवर्स हैं धनश्री यूट्यूब, कोरियोग्राफी, ब्रांड एंडोर्समेंट और इंस्टाग्राम से मोटी कमाई करती हैं बता दें धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम से युजवेंद्र की तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं