माता-पिता बनना हर महिला और पुरुष का सपना होता है

मां-बाप को अपने बच्‍चों की परवरिश किस तरह करनी चाहिए?

शारीरिक सेहत के साथ-साथ इमोशनली स्‍ट्राॅन्‍ग भी बनना चाहिए

जो काम या व्‍यवहार आप अपने बच्‍चे को करते हुए देखना चाहते हैं

आप खुद भी उसके सामने वहीं व्‍यवहार करते हुए नजर आएं

बच्‍चे अपने पैरेंट्स को सबसे ज्‍यादा कॉपी करते हैं

बच्‍चे को मजबूत बनाएं ताकि वो पॉवरफुल और संतुलित बन सकें

खुद अपनी समस्‍याओं को सुलझाने का हुनर सिखाना चाहिए

बच्‍चों को उनकी गलतियां गुस्‍से के बजाय प्‍यार से बतानी चाहिए

इस तरह मां-बाप का अपने बच्‍चे के साथ रिश्‍ता भी मजबूत होता है