वैष्णवी गनात्रा एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस हैं उन्होंने छोटे पर्दे पर साल 2020 में टीवी सीरियल हमारी वाली गुड न्यूज से डेब्यू किया उसी साल वैष्णवी वेब सीरीज अभय 2 में भी नजर आई थीं वैसे वैष्णवी ने तेलुगु फिल्म द घोस्ट में भी काम किया है उनका जन्म 18 फरवरी 2005 को गुजरात के राजकोट में हुआ था अभी वैष्णवी गनात्रा की उम्र महज 18 वर्ष है उन्होंने अपनी पढ़ाई को लेकर साल 2022 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अभी 11वीं क्लास में हैं उन्हें पढ़ना पसंद है और इसे आगे भी जारी रखना चाहती हैं वो बताती हैं कि उन्हें ग्रेजुएशन भी करना है वैष्णवी गनात्रा फिलहाल टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां में नजर आ रही हैं