लुबना सलीम एक फेमस एक्ट्रेस हैं इनका एक्टिंग करियर साल 1988 से शुरू हुआ था इन्होंने सबसे पहले फिल्म पर्वत के उस पार में काम किया था लुबना साल 1988 में ही पॉपुलर टीवी सीरियल भारत एक खोज में भी दिखी थीं इन्होंने कई वेब सीरिज में भी किया है इनका जन्म 2 अप्रैल को मुंबई में हुआ था इन्होंने मुंबई के ही मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया लुबना सलीम आखिरी बार फिल्म गदर 2 में दिखी थीं अभी टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां में नजर आ रही हैं इस टीवी सीरियल में इनका रोल संतोष कौर के नाम से है