प्राची हाडा एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं उनको पॉपुलैरिटी टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां से मिली इससे पहले उन्होंने वेब सीरिज अभय में भी काम किया है प्राची ने इसके अलावा फिल्म ए थर्सडे में भी काम किया है उनका जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था उनके पास ग्रजुएशन की डिग्री है प्राची की स्कूलिंग इंदौर के सेंट गिरी स्कूल से हुई है इसके बाद उन्होंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में दाखिला लिया यहां से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया छोटे पर्दे पर डेब्यू करने से पहले प्राची रोडियो में भी काम कर चुकी हैं