तुषार ढेंबला एक इंडियन टेलीविजन एक्टर हैं उन्हें पॉपुलैरिटी टीवी सीरियल नागिन 4 से मिली उनका जन्म 14 अगस्त 1994 को चंडीगढ़ में हुआ था तुषार की पढ़ाई शिमला के जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से हुई है उन्होंने इस यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने इंजीनियर ट्रेनी के रूप में काम किया है मुंबई आकर उन्होंने टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के से डेब्यू किया था तुषार ने वेब सीरिज प्लीज फंड अटैच्ड सीजन 2 में भी काम किया है अभी के वक्त में तुषार टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां में काम कर रहे हैं इस टीवी सीरियल में उनका रोल गैरी बावेजा के नाम से है