दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में से एक Elon Musk सुर्खियों में बने रहते हैं अब Musk नए कारोबार शुरू करने जा रहे हैं अब Tesla की गाड़ी के अलावा बीयर भी मिलेगी Tesla यूरोप ने नई बीयर लाॅन्च की है बीयर का नाम गीगाबियर (GigaBier) है इसकी कीमत 8000 रुपये रखी गई है हर बीयर बोतल 330 मिली लीटर की है इसका प्रोडक्शन जर्मनी में होगा इसका आकार Musk की कंपनी के बनाए CyberTruck जैसा है ये अभी जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, आयरलैंड, इटली आदी में खरीदी जा सकती है