नाश्ते में शामिल करें ये हेल्दी फूड्स

अंडे-
इनमें विटामिन डी होता है और ये टेस्टी होते हैं.

कॉफी-
इससे हृदय स्वस्थ रहता है. इससे नींद और खुमारी भी कम होती है.

ओटमील-
ये शरीर में फैट को जमने से रोकता है.

चिया सीड्स-
ये बेहद पौष्टिक होते हैं और इनमें फाइबर होता है.

जामुन-
ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं.

मेवे-
ये स्वादिष्ट, संतोषजनक और पौष्टिक होते हैं.

ग्रीन टी-
इसे पीने से फुर्ती आती है और थकान दूर रहती है.

प्रोटीन शेक-
ये शेक भूख को दबा देता है, जिससे कम कैलोरी का सेवन होता है.

पनीर-
इससे शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलती है.

हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.