दुनिया में अलग अलग तरह के जीव होते हैं

जिनकी अपनी अलग क्षमताएं और विशेषताएं होती हैं

यहां हम एक ऐसे ही जीव के बारे में बताने जा रहे हैं

जो सोता नहीं है और पैरों से सुनता है

दरअसल, वो जीव चींटी है

यह एक ऐसा अद्भुत जीव है जो पूरी जिंदगी नहीं सोती है

यह बिना आराम किए, दिन-रात बिना थके कड़ा परिश्रम करती है

अपने दिमाग को बिजली से भी तेज बनाए रखती है

कीटों की दुनिया में, चींटी का दिमाग सर्वोच्च माना जाता है

ये दाने इकट्ठा करने, समूह बनाने जैसे कार्यों में दिन-रात मेहनत करती है