यंग अगस्त्य नंदा भले ही एक स्टार किड हैं लेकिन वो लाइमलाइट से दूर रहते हैं

अगस्त्य का जन्म 23 नवंबर 2000 को मुंबई में हुआ था

उनका ताल्लुक बच्चन परिवार के साथ साथ कपूर परिवार से भी है

अगस्त्य के नाना सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं

इसके अलावा उनके परनाना बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर हैं

अगस्त्य नंदा की पढ़ाई विदेश में हुई है

उनकी स्कूलिंग लंदन के सेवनओक्स स्कूल से हुई है

साल 2019 में अगस्त्य ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी हुई है

ग्रैजुएशन सेरेमनी की तस्वीर खुद अगस्त्य की मां श्वेता नंदा ने शेयर की थी

अगस्त्य की पहली फिल्म द आर्चीज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है