हंगरी की महारानी जिसका नाम एलिजाबेथ बाथरी था इतिहास की सबसे खतरनाक और खूंखार रानी थी जिसे दुनिया सीरियल किलर के तौर पर जानती है एलिजाबेथ 1585-1610 के बीच 600 से अधिक लड़कियों की हत्या की थी रानी लड़कियों की हत्या कर उनके खून से स्नान करती थी कहा जाता है कि एलिजाबेथ ऐसा जवां दिखने के लिए करती थी नौकरी के बहाने लड़कियों को फंसाती थी रानी लड़कियों के महल में आते ही वो उन्हें अपना शिकार बना लेती थी आखिरकार रानी को 1610 में उसके घिनौने जुर्म के लिए गिरफ्तार कर लिया गया उसको महल के एक कमरे में कैद कर दिया गया चाल साल यहां कैद रहने के बाद 21 अगस्त, 1614 को उसकी मौत हो गई