सलमान खान अपनी अगली फिल्म द बुल के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं फिल्म में वह ब्रिगेडियर फारुख बुल्सारा का किरदार निभाएंगे जिन्होंने 1988 में मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस की अगुवाई की थी फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होने वाली है सलमान खान रोजाना रोल के लिए 3.5 घंटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं जिसमें भारी वजन उठाना, रनिंग और कार्डियो शामिल हैं वह पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ भी ट्रेनिंग ले रहे हैं सलमान खान का टारगेट ब्रिगेडियर बुल्सारा के किरदार में पूरी तरह से ढलना है फिल्म द बुल के डायरेकर विष्णु वर्धन हैं फिल्म ऑपरेशन कैक्टस की कहानी बताएगी