दुनिया में कई तरह की नौकरी होती हैं लेकिन क्या आपने दुनिया की सबसे डरावनी नौकरी के बारे में सुना हैं? The Dungeon नाम के वेन्यू ने ऐसी नौकरी को एडवरटाइज़ किया है इस नौकरी में आपकी शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक क्षमता परखी जाएगी यह नौकरी दिल से कमज़ोर लोगों के लिए बिल्कुल नहीं हैं नौकरी को नाम है स्केयर टेस्टर इसमें आपको डर का लेवल चेक करना होगा कैंडिडेट The Dungeon में होने वाले शोज़ को देखेंगे और इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी होगी कैंडिडेट को 4 जगहों पर जाकर डरावने शो देखने होंगे