दक्षिण अफ्रीकी फ्रूट बैट्स आंख खोलकर सोते हैं

सभी चमगादड़ आंख खोलकर नहीं सोते हैं

सिर्फ 21 फीसदी चमगादड़ ही आंख खोलकर सोते हैं

हंबोल्ट और चिलीयन पेंगुइन्स भी एक आंख खोलकर सोते हैं

ये अंडों और नवजात बच्चों को शिकारियों से बचाने के लिए ऐसा करते हैं

रिपोर्ट का मुताबिक मगरमच्छ भी सोते समय आंखे खुली रखते हैं

इसके कारण उनका आधा दिमाग सक्रिय रहता है

कुछ सील और समुद्री गाय भी अपनी एक आंख खोलकर सोते हैं

डॉल्फिन और व्हेल मछलियां सोते समय एक आंख खोल कर रखती हैं

जिससे वे सभी चीजें देख सकते हैं