द ग्रेट खली रेसलिंग में अपनी पहचान बना चुके हैं
खली अपनी डाइट को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं
खली डाइट में चिकन अंडा के साथ दूध फाइबर प्रोटीन लेते हैं
खली अपने दिन की शुरुआत आधा लीटर पानी पीने से करते हैं
नाश्ते में खली 10 अंडे 1 लीटर दूध और ब्रेड खाते हैं
खली दिन में करीब 60 से 70 अंडे खाते हैं
खली लंच डिनर दोनों में एक एक किलो चिकन लेते हैं
खली अपना पूरा ध्यान रेसलिंग पर ही लगाते हैं
खली चाय या काफी नहीं पीते हैं उनका मानना हैं कि इनसे पहलवानी नहीं होती है
खली की लंबाई 7 फीट 2 इंच है तो वजन 140 किलो है