WWE स्टार खिलाड़ी दी ग्रेट खली वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने गए



मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने उन्हें भगवान का नाम जपने को कहा



WWE के वर्ल्ड चैंपियन दी ग्रेट खली ने प्रेमानंद जी महाराज से अपने मन के कई सारे प्रश्न पूछे



प्रेमानंद जी महाराज ने उनके सारे सवालों का उत्तर बेहद ही सरल ढंग से दिया



प्रेमानंद जी महाराज ने दी ग्रेट खली से पूछा कि आपको भगवान का कौन सा नाम पसंद है



इसका जवाब देते हुए द ग्रेट खली ने महादेव यानी भगवान शंकर का नाम लिया



दी ग्रेट खली ने महाराज जी से कहा कि उन्हें सत्संग सुनने का मन करता है लेकिन कुछ साधुओं के कारण उनका मन भटक जाता है



इसके जवाब में महाराज जी ने दी ग्रेट खली को कहा कि आपको मिठाई पसंद है या मिठाई बनाने वाला



जब द ग्रेट खली ने जवाब में मिठाई कहा तो महाराज जी ने कहा मिठाई बनाने वाले से क्या लेना देना



इतना कह कर महाराज जी खूब ठहाके लगाकर हंसने लगे