द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना दुनिया के सात अजूबों में शुमार है इस वॉल को देखने के लिए हर साल बहुत बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं इस दीवार को मिट्टी और पत्थरों से बनाया गया है इस दीवार की लंबाई 3460 किमी है ये दुनिया में इंसानों की बनाई सबसे बड़ी दीवार है इस दीवार का निर्माण किसी एक राजा ने नहीं किया था बल्कि चीन के कई राजाओं ने अलग-अलग समय में कराया है इसको 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर 16वीं शताब्दी तक चीन के विभिन्न शासकों ने बनाया था इसे बनाने की कल्पना चीन के पहले सम्राट किन शी हुआंग ने की थी लेकिन उसके सैकड़ों साल बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था इसे बनवाने के पीछे का मकसद उत्तरी हमलावरों से अपनी रक्षा करना था