द कपिल शर्मा शो कॉमेडियन रोशेल राव दो महीने पहले मां बनी थीं वहीं अब रोशेल राव और पति कीथ सिक्वेरा ने रिवील किया अपनी लाडली का मुखड़ा रोशेल राव- कीथ सिक्वेरा, 2 महीने बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने थे पूरे 2 महीने बाद कपल ने अपने फैंस को बड़ी खुशी दी है दरअसल रोशेल- कीथ सिक्वेरा ने फैंस को अपनी बेबी गर्ल का मुखड़ा दिखाया है ये है, रोशेल और कीथ की लाडली बेटी कपल ने बच्ची का नाम भी बताया है रोशेल और कीथ अपनी बच्ची का नाम जॉसिफीन सिक्वेरा रखा है रोशेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बच्ची के क्यूट मूमेंट का एक वीडियो भी पोस्ट कीया है पोस्ट के जरिए कपल ने अपनी बच्ची को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए फैंस से रिक्वेस्ट किया है