कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान एक साल के हो गए हैं कपिल शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे की फोटो शेयर करते हैं कपिल बेटे त्रिशान के साथ काफी क्लोज हैं फोटो में कपिल के बेटे ने व्हाइट कलर टी-शर्ट पहनी और ब्लू कैप पहनी है कपिल के बेटे की क्यूट झलक देख फैंस खूब प्यार बरसाया था कपिल अपनी फैमली के साथ खूब मस्ती करना पसंद करते हैं कपिल का मानना है कि वाइफ गिन्नी चतरथ ने उनकी जिंदगी बेहद खूबसूरत बना दी है कपिल शर्मा- गिन्नी चतरथ 1 फरवरी 2021 को बेटे त्रिशान के माता-पिता बने थे इस बात की जानकारी कपिल ने खुद फैंस को दी थी कपिल ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी