कपिल शर्मा के द कपिल शर्मा शो का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है कपिल का ये शो फिलहाल तो ऑफएयर है हर साल कपिल अपने शो के नए एपिसोड को लेकर आते हैं वहीं कुछ महीनों के शो ऑफ एयर भी हो जाता है कपिल शर्मा आजकल टूर पर गए हैं और लाइव परफॉर्मेंस दे रहे हैं फैंस को कपिल शर्मा के शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है अब खबर आ रही है कि शो में लाइव ऑडियन्स बनने के लिए 5 हजार रुपए देने होंगे आपको इसमें फ्री में खाना और ड्रिंक्स भी मिलेगा कपिल ने इस वायरल खबर को फेक बताया है कपिल ने कहा- हमने कभी लाइव शो में आए ऑडियन्स से रुपये नहीं लिए कपिल ने कहा-ऐसे फ्रॉड लोग से बचकर रहे