कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं

वह अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं

क्या आपको पता है कपिल शर्मा शो का मालिक कौन है

शो के पहले सीजन को निर्माण शर्मा के बैनर K9 प्रोडक्शंस द्वारा फ्रेम्स प्रोडक्शंस के मदद से किया

जबकि दूसरा और तीसरा सीजन सलमान खान की प्रोड्क्शन कंपनी SKTV के तले बना है

रिपोर्ट्स की मानें तो द कपिल शर्मा शो के डायरेक्टर भारत कुकरेती हैं

कपिल शर्मा शो की शुरुआत 23 अप्रैल 2016 को हुई थी

कपिल शर्मा हर वीक अपने शो में बॉलीवुड के कई सितारों को गेस्ट के तौर में इन्वाइट करते हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल सीजन 2 में 30-35 लाख का अमाउंट घर लेकर गए थे

अब रिपोर्ट्स हैं कपिल इस सीजन में एक एपिसोड की फीस 50 लाख चार्ज कर रहे हैं