द केरला स्टोरी सिनेमाघरों में छाई हुई है हर दिन लोगो में द केरला स्टोरी देखने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है करीब 30 से 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक कुल 112.99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है फिल्म द केरला स्टोरी ने नौवें दिन 19.50 करोड़ कमाए वहीं केरल स्टोरी ने दसवें दिन 23 करोड़ की कमाई कर डाली है द केरला स्टोरी ने पठान मूवी के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं पठान के दसवें दिन की कमाई बस 13 करोड़ की थी फिल्म की सफलता पर लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने खुशी जाहिर की है बता दें कि द केरला स्टोरी अपनी कहानी के कारण विवाद का विषय रही है द केरला स्टोरी की कहानी हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन के इर्द-गिर्द घूमती है