अदा शर्मा एक बेहतरीन अदाकारा हैं

फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के लिए अदा ने कई भूमिकाओं के लिए ऑडिशन दिया

उन्हें कर्ली हेयर्स या फिर छोटी दिखने के कारण रिजेक्शन का सामना करना पड़ा

बॉक्स ऑफिस पर सफल हॉरर फिल्म 1920 से अदा ने अपने अभिनय की शुरुआत की

1920 के बाद अदा ने एक और हॉरर मूवी की जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली

लगभग 5 साल बाद फिर अदा सपोर्टिंग रोल्स में नज़र आईं

2014 के बाद अदा ने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया जो अच्छी चलीं

2020 में उन्होंने पति पत्नी और पंगा नामक एमएक्स प्लेयर वेबसीरीज में एक ट्रांसजेंडर महिला की भूमिका निभाई

अब 2023 में आई द केरला स्टोरी में अदा मुख्य भूमिका में हैं

मूवी में अदा ने फातिमा बा की भूमिका निभाई है जो कट्टरपंथी थीं और इस्लाम में परिवर्तित हो गई थीं