केरला स्टोरी स्टार कास्ट का असली नाम और एजुकेशन डिटेल्स
अदा शर्मा ने औक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल वडाला मुंबई से 10वीं तक पढ़ाई की है
देवदर्शिनी चेतन ने एथिराज कॉलेज फॉर विमेन से वाणिज्य और फिर एप्लाइड मनोविज्ञान की पढ़ाई की
योगिता बिहानी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है
एलीना कौल ने इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल जम्मू से पढ़ाई की
प्रणव मिश्रा ने मास्टर्स इन फाइनेंस कंट्रोल की पढ़ाई की है
प्रणय पचौरी ने सिर्फ स्नातक की पढ़ाई की हैं
भावना मखीजा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है
विजय कृष्णा ने कर्नाटक चित्रकला परिषद से दृश्य कला में स्नातक किया है
सिद्धि इदानी ने मुंबई विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है
सोनिया बलानी ने स्नातक तक ही पढ़ाई की है
फिल्म रिलीज होने के बाद से ही विवादों से घिरी हुई है