दुनिया में कुछ जगहें ऐसी हैं जो बड़ी रहस्यमयी हैं. आइए आज हम आपको एक ऐसे टापू की ओर ले चलते हैं, जो घने जंगलों वाला है, लेकिन वहां कोई नहीं रहता. कोई वहां गया तो लौट नहीं पाया. आइए उसे जानते हैं...
Image Source: https://pixabay.com/
अफ्रीका महाद्वीप में एक देश है केन्या. केन्या में रुडोल्फ लेक के पास है एक टापू, जिसे दुनिया 'नो रिटर्न आइलैंड' के रूप में जानती है.
इस आईलैंड को 'नो रिटर्न आइलैंड' क्यों कहा जाता है? इन शब्दों से आप खुद भी अंदाजा लगा सकते हैं. इसके पीछे कई खौफनाक वजह रही हैं.
कहा जाता है कि यहां जाने वाला इंसान वापस लौटकर नहीं आ पाता, क्योंकि ये टापू काफी खतरनाक है.
इस टापू के चारों तरफ बस आदिवासियों का कबीला रहता है, मगर वे लोग भी इस टापू पर नहीं जाते हैं.
Image Source: https://pixabay.com/
आदिवासियों का कहना है कि अमावस की रात इस टापू से ऐसी भयानक आवाजें आती हैं कि वे लोग सो भी नहीं पाते, टापू पर जाना तो दूर की बात है.
Image Source: https://pixabay.com/
कबीले के सरदार ने बताया कि उनसे पहले कुछ लोग 'नो रिटर्न आइलैंड' पर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौट पाए. माना जाता है कि वहां वातावरण ही ऐसा है कि कोई जिंदा नहीं रह पाता.
अफ्रीका महाद्वीप में कई और भी ऐसी जगहें हैं, जहां जाने से लोग डरते हैं. अफ्रीका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है.