आजकल अक्सर बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता

इसके कई कारण हो सकते है, जानते है

फोकस की कमी होना, अक्सर बच्चों में फोकस नहीं होता

विषय पर पकड़ या उसमें रुचि न होना

कई बार काफी ज्यादा किताब होने से भी बच्चे नहीं पढ़ पाते

आजकल स्ट्रेस और प्रेशर न पढ़ने का प्रमुख कारण है

बच्चों में कई बार अच्छे मार्क्स लाने की टेंशन उन्हें पढ़ने नहीं देती

कई बार बच्चे की रुचि किसी और क्षेत्र में हो तो ऐसे में बच्चा पढ़ नहीं पाता

आजकल के समय में मोबाइल का होना न पढ़ने का सबसे बड़ा कारण है

इसके अलावा टीचिंग मेथड भी कई बार गलत होता है.