जर्मनी के ऑक्सबर्ग शहर में फुगेरेई सोशल हाउसिंग प्रोजेक्ट है

इसे 1521 में बनाया गया था

खास बात यह है कि इसका साल भर का किराया सिर्फ एक डॉलर है

भारतीय करेंसी में बात करें तो साल में सिर्फ 83 रुपए चुकाने पड़ते हैं

यहां महीने का किराया केवल सात रुपए है

बड़ी बात यह है कि यहां का किराया कभी नहीं बढ़ा है

फुगेरेई गेटेड कॉलोनी में कुल 57 इमारते हैं जिनमें 142 अपार्टमेंट हैं

16वीं सदी की शुरुआत में इसे एक जर्मन बैंकर जैकब फुगर ने बनाया था

उनका मकसद आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को घर देना था

इसकी देखभाल फुगर चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए किया जाता है