लहसुन स्वास्थ्य के लिए हेल्दी होता है इससे शरीर की कई बीमारियां दूर की जा सकती है लहसुन छीलना काफी बड़ा काम होता है इसके लिए कई तरह के टिप्स अपना सकते हैं लहसुन पर बेलन को आटे की लोई की तरह चला दें ऐसा करने से लहसुन के छिलके उतर जाएंगे गर्म पानी में लहसुन की कलियों को डालकर छोड़ दें इसके बाद कुछ देर के लिए ओवन में रख दें ओवन से निकालकर अपनी हथेली से हल्के हाथों से रगड़ें छूरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं